पटना: बिहार में सक्षमता पास नियोजित विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलने लगेगा। मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि जिले में वैसे नियोजित शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है और उनका प्रमाण पत्र का सत्यापन हो गया है उन्हें अपने स्तर से औपबंधिक नियुक्ति पत्र दे प्रदान करें। औपबंधिक नियुक्ति पत्र जिला शिक्षा अधिकारी विभाग के पोर्टल से प्रिंट कर सबंधित शिक्षकों को वितरित करेंगे। औपबंधिक नियुक्ति पत्र डिजिटल हस्ताक्षर से निर्गत होगा।
Highlights
इससे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित एवं वितरित नियुक्ति पत्र निरस्त माना जायेगा। विशिष्ट शिक्षकों को उसी विद्यालय में पदस्थापन का आदेश जारी होगा जहां वे पहले से कार्यरत थे। सभी विशिष्ट शिक्षक एक जनवरी से सात जनवरी तक अपना योगदान देंगे। सभी विशिष्ट शिक्षक विद्यालयों में अपनी योगदान की तिथि से ही विशिष्ट शिक्षक कहलायेंगे और उसी दिन से वे नियोजित शिक्षक के पद से स्वतः विरमित हो जायेंगे। इसके साथ ही सभी विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भी एक जनवरी से मानी होगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Congress शुरू से रही है आंबेडकर विरोधी, केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा….
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट