चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम इंडिया घोषित, कप्तान रोहित के साथ शुभमन गिल बने उकप्तान

डिजिटल डेस्क : चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम इंडिया घोषित, कप्तान रोहित के साथ शुभमन गिल बने उकप्तान। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया।

भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया और इस दौरान  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी और शुभमन गिल को टीम के उपकप्तान होंगे।

गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया से बाहर

चैंपियंस ट्राफी के लिए घोषित टीम इंडिया में आश्चर्यजनक ढंग से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया है। विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को इस टीम में शामिल करने के साथ ही यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को भी टीम में चुना गया है।

टीम इंडिया की सांकेतिक फोटो
टीम इंडिया की सांकेतिक फोटो

घोषित टीम इंडिया इस प्रकार है – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी।

टीम इंडिया में हैं 7 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में  किया गया। वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए चुनी गई टीम इंडिया के सदस्य खिलाड़ियों के बारे में जानकारी साझा की। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल हैं, जबकि अर्शदीप सिंह की वनडे टीम में वापसी हुई है।

टीम इंडिया की पुरानी फोटो
टीम इंडिया की पुरानी फोटो

विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल हैं। देखा जाए तो टीम का फॉर्मेशन 7-4-4 है। यानी 7 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज। खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे। वनडे विश्व कप 2023 के बाद से रोहित शर्मा ने सिर्फ 3 वनडे खेले हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी गिरती फॉर्म ने चिंता में डाल दिया है।

हालांकि, बड़ा टूर्नामेंट देखते हुए भारतीय टीम की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रोहित शर्मा पर टीम को वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप की तरह फ्रंट से लीड करना होगा और सिलेक्टर्स के भरोसे को सही साबित करना होगा।

टीम इंडिया की फाइल फोटो
टीम इंडिया की फाइल फोटो

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित टीम इंडिया का ब्योरा एकनजर में…

टीम इंडिया के ऐलान के लिए कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर हिटमैन की 264 नंबर वाली स्पेशल लैंबॉर्गिनी कार से BCCI  के ऑफिस पहुंचे थे। नीली कलर की चमचमाती कार से उतरने के बाद ये दोनों मीटिंग में गए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वे साथ आए। दोनों ने बताया कि ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और रोहित शर्मा के पास रहेगी, जबकि तीसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं।

टीम इंडिया की फाइल फोटो
टीम इंडिया की फाइल फोटो

विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर संभालेंगे, जबकि ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। हार्दिक पंड्या पेस ऑलराउंडर, जबकि स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा हैं।

स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव, जबकि पेस बैटरी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह के अलावा मोहम्मद शमी मोर्चा संभालेंगे। टीम में हालांकि मोहम्मद सिराज, करुण नायर के नाम शामिल नहीं हैं।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img