गुवाहाटी : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है और अब दोनों टीमें वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 दिनों के अंदर तीन मुकाबले खेले जाएंगे. तीनों मुकाबले डे-नाइट होंगे.
टी20 सीरीज: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी
टी20 सीरीज के मुकाबले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड काफी बदली हुई नजर आने वाली है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में मोर्चा संभाले नजर आएंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी इस सीरीज से वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. उधर, श्रीलंका की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं है.
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 10 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे (बालसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी)
दूसरा वनडे: 12 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे (ईडन गार्डंस, कोलकाता)
तीसरा वनडे: 15 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे (ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम)
टी20 सीरीज: कहां देखें लाइव मुकाबले?
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.