CM के जनता दरबार में हुई शिकायत के बाद जांच में गई टीम, खनन माफियाओं ने किया हमला

CM

सुपौल: सुपौल में अवैध बालू खनन रोकने गई खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। खनन विभाग टीम पर हमला में माइनिंग इंस्पेक्टर सहित चार जवान घायल हो गए। इसके साथ ही एक ग्रामीण महिला भी घायल हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में स्थित टॉल प्लाजा के समीप लक्ष्मीनियां गांव की है।

मामले में खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अवैध खनन की शिकायत की गई थी जिसके बाद खनन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी इसी दौरान माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जब हमलोग ट्रैक्टर जब्त करने की कार्रवाई शुरू की ही थी कि माफियाओं ने लाठी डंडे से हमला कर दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  ‘घूस लेते Officer की फोटो दो, 25 हजार इनाम लो’ पप्पू यादव ने….

CM CM

CM

Share with family and friends: