गिरिडीह : जिला के तिसरी प्रखंड के बेरगियातरी में पड़ी बंद खदान के पास ढिबरा चुनने गई 14 वर्षीय किशोरी कविता कुमारी की मौत मिट्टी धंसने से हो गई. आस-पास ढिबरा चुन रहे लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकाला.
घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए तिसरी अस्पताल ले जाया गया. यहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया पर एम्बुलेंस से गिरिडीह ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, सीओ असीम बाडा, फोरेस्टर जयप्रकाश यादव एसआई जिन्दर उरांव, अंचल कर्मचारी नरेश सिन्हा सहित कई लोग वहां पहुंचे. बता दें कि बेरागियातरी ढिबरा खदान काफी गहरी है. बन्द पड़ी इस खदान से वर्षाे से ढिबरा का अवैध उत्खनन होता आ रहा था.
रिपोर्ट: चांद
दहीबाड़ी में फिर धंसी जमीन, समा गई ड्रील मशीन, ग्रामीणों में दहशत का माहौल