पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व विधायक तेज प्रताप यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। राजद ने उन्हें पार्टी से जब निकाला तब से ही वह नई पार्टी की तलाश में लगे थे। तेज प्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) है। आज यानी 13 अक्टूबर को उनकी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। जेजेडी ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें तेज प्रताप यादव का भी नाम है वह अपनी परंपरागत सीट महुआ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जनशक्ति जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहली सूची जारी की।
JJD पार्टी की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची
1. महुआ – तेज प्रताप यादव
2. बेलसन – विकास कुमार
3. शाहपुर – मदन यादव
4. बख्तियारपुर – गुलशन यादव
5. बिक्रमगंज – अजीत कुशवाहा
6. जगदीशपुर – नीरज राय
7. अत्रि – अविनाश
8. वजीरगंज – प्रेम कुमार
9. बेनीपुर – अवध किशोर झा
10. मनेर – शंकर यादव
11. दुमओ – दिनेश कुमार सूर्य
12. गोविंदगंज – आशुतोष
13. पटना साहिब – मीनू कुमारी
14. मधेपुरा – संजय यादव
15. नरकटियागंज – तोरीफ रहमान
16. कुचायकोट – ब्रज बिहारी भट्ट
17. हिसुआ – रवि राज
18. महनार – जय सिंह
19. बनियापुर – पुष्पा कुमारी
20. मोहिद्दीन नगर – सुरभि यादव
यह भी पढ़े : तेज प्रताप का बड़ा कदम, तेजस्वी को किया अनफॉलो
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights