तेज प्रताप ने किया ट्वीट, कहा- सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की हमेशा होती है जीत

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव आजकल कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं। अनुष्का यादव प्रकरण को लेकर तेज प्रताप को परिवार और पार्टी की तरफ से झटका पर झटका लगा है। तेज प्रतपाप यादव को लालू यादव ने पहले पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया और उसके बाद हमेशा के लिए पार्टी से निकाल दिया। तेज प्रताप पर जब से यह एक्शन हुआ है तब से वह सोशल मीडिया एक्स और फेसबुक पर रोज नए-नए पोस्ट लिखकर शेयर कर रहे हैं।

Goal 7 22Scope News

सोशल मीडिया पर तेज प्रताप ने क्या कहा?

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सत्य का रास्ता चुनने वालों की हमेशा जीत होती है। हमेशा सच की रास्ता पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया। पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था। इस पोस्ट के साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर कीं। जिसमें वह आम लोगों की समय सुनते दिख रहे हैं, जैसे कि जनता दरबार में हुआ करता है।

यह भी देखें :

तेज प्रताप ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारी कर दी है शुरू

वहीं पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव भी अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे ही जनता दरबार लगाते थे और लोगों की परेशानियों को सुन उसे हल किया करते थे। तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी और कटाक्ष के रूप में वह किसी अपने पर हमला कर रहे हैं। चाहे उन्हें पार्टी से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया हो, लेकिन वह चुनाव को लेकर गंभीर और एक्टिव हैं।

यह भी पढ़े : RJD ने जारी किया नया Video! लिखा- कुर्सी में जिनकी जान!

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img