पटना: राजनीतिक खेल भी बहुत अजीब होता है। सच ही कहा गया है राजनीति में न तो कोई रिश्तेदार होता है और न ही कोई अपना। तभी तो एक तरफ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे महागठबंधन को एकजुट कर वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की तो है तो दूसरी तरफ तेजस्वी के खुद के बड़े भाई ने सवाल खड़े कर दिए।
मामले राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे एवं तेजस्वी यादव के बड़े भाई पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राहुल – तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसा है और अपने भाई को जयचंदों से दूर रहने की हिदायत भी दी।
मामले में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें – नागमणि के विरोध में खड़ा हो गये पार्टी के नेता, चुनाव आयोग में की शिकायत और कहा…
मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ। मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा।अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।’
बता दें कि इसी महीने पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का अनुष्का यादव नामक एक लड़की के साथ फोटो और वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया था। परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव इन दिनों टीम तेज प्रताप के माध्यम से लोगो से मिल रहे हैं और अकेले ही विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा भी कर चुके हैं। तेज प्रताप यादव ने अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की पार्टी वीवीआईपी के साथ गठबंधन भी किया है और अब वे अक्सर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तंज भी कसते रहते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Vote के अधिकार के कारण ही…, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा ‘चुनाव आयोग बन गया है…’
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट