पटना: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है और सीट शेयरिंग की घोषणा के साथ ही पप्पू यादव को बड़ा झटका लगा है। पप्पू यादव ने PURNEA सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया और फिर भी यह सीट राजद की तरफ से बीमा भारती के खाते में चली गई। हालांकि सीट हाथ से निकलने के बाद भी पप्पू यादव ने कहा कि चाहे जो भी हो वह PURNEA में कांग्रेस का झंडा फहराएंगे।
Highlights
लालू के आगे कांग्रेस की बोलती बंद, पूर्णिया के बाद सुपौल भी…
मतलब साफ था कि पप्पू यादव ने सीधे सीधे कहा था कि गठबंधन के अनुसार भले ही PURNEA सीट राजद की बीमा भारती को मिल गई लेकिन फिर भी वे कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर PURNEA से चुनाव लड़ेंगे। इस बाबत जब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव से बात की गई तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हमारा गठबंधन कांग्रेस से है न कि किसी व्यक्ति विशेष से।
सीएम नीतीश और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली रवाना, इसलिए जा रहे हैं दिल्ली
तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग पर हमारी बात जनवरी से चल रही थी। हमारा गठबंधन कांग्रेस से है किसी व्यक्ति से नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेंगे और चौंकाने वाली परिणाम का भी तेजस्वी ने दावा किया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/