Patna- बीजेपी का कोर वोटर-मोकामा की जीत पर बिहार की जनता को बधाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह जीत जनता की जीत है, गोपालगंज में भी हमने काफी बेहतर काम किया है, पिछली बार हम चालीस हजार से हारे थें, इस बार हमारी हार मात्र 1700 मतों से हुई है. यह इस बात का सबुत है कि हमारा प्रयोग सफल रहा. जनता इस प्रयोग के साथ है, यही कारण है कि भाजपा का कोर मतदाता भी हमसे आ जुड़ा, उनकी जीत का अंतर बेहद कम हो गया, अब इस प्रयोग को आगे बढ़ाने की जरुरत हैं.
बीजेपी का कोर वोटर महागठबंधन के साथ आ खड़ा हुआ
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह भाजपा की परेशानी को बढ़ाने वाली बात है कि उसका कोर वोटर टूट कर महागठबंधन के साथ आ खड़ा हुआ. यह आने वाले दिनों में हमारी ताकत बनेगी. ॉ
महागठबंधन को सभी जाति धर्म का साथ मिला,
लोगों की आस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बनी हुई है,
तेजस्वी यादव ने इस जीत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश और दूसरे नेताओं को बधाई भी दी.
गोपालगंज की जीत जनता की जीत- संजय जायसवाल
इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने गोपालगंज में हुई जीत को लेकर कहा
कि यह जनता की जीत है और जनता ने बता दिया है कि बीजेपी काम करने वाली पार्टी है
और मोकामा की जनता ने भी महागठबंधन को सबक दिया है
कि मोकामा में 63000 से ज्यादा वोट पड़े हैं
और 25 सालों बाद हम वहां इतना वोट लाए हैं वहां की जनता को धन्यवाद