पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज यानी बुधवार को तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर में बैनर-पोस्टर लेकर महागठबंधन के विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राजद विधायक व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा कि यह विधेयक केंद्र सरकार वापस ले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें। विधानसभा से खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें। वक्फ की संपत्ति केंद्र सरकार हड़पना चाहती है।
वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर आकर प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने वक्फ बिल को पूरी तरह से असंवैधानिक बताया। तेजस्वी ने कहा कि इस बिल को किसी भी हालत में पास होने नहीं देंगे। हम लोगों ने विधानसभा के अंदर भी इसको उठाया है। तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर झूठा ब्यान दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें शर्म से डूब कर मर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ने किस तरीके से बोल दिया कि लालू यादव ने आरक्षण नहीं दिया। उनको इतिहास पता होना चाहिए कि सबसे पहले आरक्षण लालू यादव की सरकार ने दिया।
यह भी देखें :
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लालू यादव ने 12 फीसदी अति पिछड़ा के आरक्षण को 14 फीसदी कर दिया। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के सरकार ने 14 फीसदी के आरक्षण को 18 फीसदी कर दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार जब से बनी तब से पिछड़ा, अति पिछड़ा, एससी और एसटी का आरक्षण नहीं दिया। जब हमारी सरकार नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की बनी तो कुछ आरक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को यह जाना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव के कारण ही आरक्षण को लेकर बीपी सिंह को गाली सुनना पड़ा था। तेजस्वी ने कहा कि सम्राट को शर्म आनी चाहिए। वक्फ बोर्ड वाले मामले पर नीतीश कुमार से कहा कि अगर आप संविधान में विश्वास करते हैं तो इस मामले पर आकर बोलिए और किसी भी हालत में इस बिल का समर्थन मत कीजिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी गलती को सुधार लें।
यह भी पढ़े : तीसरे दिन विपक्ष के तमाम विधायक सदन पहुंच जमकर किया हंगामा
महीप राज की रिपोर्ट