Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

तेजस्वी को लगा बड़ा झटका, मुकेश सहनी नहीं पहुंचे…

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बुधवार को महागठबंधन की बैठक में पूर्व मंत्री एवं VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी नहीं पहुंचे। बैठक में मुकेश सहनी का नहीं जाना राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मुकेश सहनी एनडीए में जा सकते हैं और इसी वजह से वे महागठबंधन में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं।

इतना ही नहीं मुकेश सहनी की पार्टी से भी कोई नेता महागठबंधन की बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि मुकेश सहनी महागठबंधन में उप मुख्यमंत्री पद और 60 सीटों की लगातार मांग कर रहे थे, जिस पर महागठबंधन में सहमति नहीं बन पा रही थी और इसी वजह से अब मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें – बिहार का यह ‘उद्योग’ इतिहास बनने के कगार पर! अब इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा राज्य…

महागठबंधन की बैठक में मुकेश सहनी नहीं पहुंचे :

बता दें कि कुछ दिन पहले भी मुकेश सहनी के एनडीए में जाने की चर्चा हुई थी और तब उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात भी की थी। हालांकि उस वक्त मुकेश सहनी ने इन चर्चाओं पर खुद ही पूर्ण विराम लगा दिया था और महागठबंधन में बने रहने की बात कही थी। वहीं दूसरी तरफ मुकेश सहनी महागठबंधन में रहते हुए चुनाव लड़ने की बात करते हुए लगातार 60 सीटों की मांग करते रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद की भी मांग की है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाले बिहार के युवाओं की बदल रही सोच, महिलाएं भी….

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe