तेजस्वी यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब राजद के लिए लेंगे बड़े फैसले

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद से बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

अब वे पार्टी के हित में नीतिगत और बड़े फैसले लेंगे.

राजद की 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर हुई मंगलवार को

विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है.

इसे लेकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में प्रस्ताव भी पारित किया गया.

बैठक संपन्न होने के बाद राजद के वरष्ठि नेता आलोक मेहता ने कहा कि

तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता हैं और पहले से ही वह फैसले लेते रहे हैं,

इसलिए उन्हें एक बार फिर से अधिकृत किया गया है.

एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य

बैठक समाप्त होने के बाद राजद एमएलसी भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की अध्यक्षता में मीटिंग हुई. इसमें राजद की सदस्यता अभियान को लेकर विशेष चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि राजद ने पूरे बिहार में एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसके क्रियान्वयन के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नेताओं को निर्देश दिया.

महंगाई के खिलाफ होगा जोरदार आंदोलन

उन्होंने कहा कि इस बैठक में महंगाई और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर कैसे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाए, इस पर भी चर्चा हुई. इसके लिए विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व आंदोलन करने का भी फैसला लिया गया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर जैसे पार्टी के नेतृत्व आदेश देंगे, वैसे काम किया जाएगा. वहीं जातीय जनगणना को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. भाई वीरेंद्र ने कहा कि जातीय जनगणना का मुद्दा सबसे पहले लालू यादव ने उठाया. एनडीए की सरकार बनने के बाद इसे ठंडा बस्ते में डाल दिया गया है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इशारों में ही तेजस्वी के हाथ बागडोर दिए जाने की बात स्वीकार की है. महागठबंधन में एमएलसी प्रत्याशी को लेकर बिखराव के बाद से जगदानंद सिंह ने साफ तौर पर इंकार किया है. हालांकि तीनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने को लेकर नाराजगी की बात सामने आई है.

जातीय जनगणना सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को सर्वदलीय बैठक होगी. इससे पहले मंगलवार को राजद सुप्रीम लालू यादव की अध्यक्षता में राजद विधायक और नेताओं की बैठक हुई. इसमें जातीय जनगणना, राजद की सदस्यता अभियान और महंगाई को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और विधायक शामिल हुए.

रिपोर्ट: शक्ति

तेजस्वी यादव ने मंत्रियों को पढ़ाया सादगी का पाठ, नयी गाड़ी और चकांचौंध से दूर रहने की सलाह

हुड़दंग मत कीजिए, पार्टी बैनर में कबीर और रविदास की फोटे लगाइये- तेजस्वी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 5 =