पटना : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र आज यानी 21 जुलाई से शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही करीब आधे घंटे तक चली। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित तमाम पार्टी के विधायक आज सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, गरीब और वंचितों को न्याय मिले – तेजस्वी यादव
सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद महागठबंधन के तमाम बड़े नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पहले बैठक की और उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमलोग स्पीकर साहब से मिले और कहा कि एसआईआर पर पूरी बातचीत हो। बिहार में विधानसभा चुनाव है और विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। अगर लोकतंत्र समाप्त करने का कोई प्रयास करेगा तो हमलोग चुप बैठने वाले नहीं है। पार्लियामेंट हो या सड़क हर जगह हमलोग आंदोलन करेंगे और गरीब वंचितों को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे। अगर कल अगर सरकार एसआईआर मुद्दों पर चर्चा नहीं की तो हमलोग की तरफ से कड़ा संदेश जाएगा।
यह भी देखें :
SIR को लेकर कल भी हमलोग जोरदार प्रदर्शन करेंगे – RJD MLA सतीश दास
राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि अपराध बिहार में बढ़ा हुआ है लेकिन हमलोग हर मुद्दे को उठाएंगे। इस मुद्दे को लेकर हमने सभी नेताओं को चिट्ठी लिखा है। पार्लियामेंट में भी इस मुद्दा को उठा रहे हैं। कल बी मजबूत तरह से इस मुद्दा को उठाने जा रहे हैं। इस पर सरकार और अध्यक्ष को किसी भी कीमत पर चर्चा करनी होगी। मंत्री जीवेश मिश्रा पर सतीश दास ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नकली दवा बेचने के आरोप में जीवेश मिश्रा पर कई केस है। लेकिन उसके बावजूद भी इनको मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिलवाया गया। यही अगर कोई मांझी या यादव या कोई अन्य जाति के रहते तो उनको तुरंत इस्तीफा दिलवा देते, मिश्रा हैं इसलिए बचे हुए हैं।
राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- उनसे नहीं संभल रहा है गृह विभाग, दें इस्तीफा
बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सदन के बाहर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल रहा है, उनको समझ में नहीं आ रहा है, उनको तो इस्तीफा दे देना चाहिए। वह अपने बेटा को मुख्यमंत्री बना दें उनसे संभल नहीं रहा है तो उनका बेटा बिहार को संभाल लेगा। चुनाव आयोग में वोटर कार्ड का काम हो रहा है वह हो रहा है। जिसका नाम कट जाएगा तो वह बिहार का नागरिक नहीं रहेगा। बिहार के तीन करोड़ लोग बाहर कमाने के लिए बाहर जाते हैं, उनका नाम कट जाएगा। भारत सरकार और चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि जहां-जहां लोग वहां-वहां के लोगों को बुलाएं।

यह भी पढ़े : मॉनसून सत्र : बिहार विधानसभा की कार्रवाई शुरू, विपक्ष का जोरदार हंगामा
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights