तेजस्वी ने CM Nitish पर लगाया बड़ा आरोप, कहा ‘डेढ़ लाख नौकरी की फाइल…’

CM Nitish

CM Nitish

पटना: बिहार में बीते दिन बीपीएससी ने करीब चालीस हजार हेड टीचर और हेड मास्टर के परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद राज्य में पक्ष और विपक्ष में एक बार फिर क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। एक तरफ नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया उसी समय की है जब हम सरकार में थे। तेजस्वी यादव के इस पोस्ट के बाद राज्य में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

डेढ़ लाख नौकरी की फाइल कैबिनेट में नहीं आने दिया

एक तरफ जहां एनडीए के नेता कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव अपने और अपने माता पिता के भ्रष्टाचार का श्रेय लें नौकरी सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है। अब एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में थे तब स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरी की फाइल बनाई थी। डेढ़ लाख नौकरी की फाइल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में आने से रुकवा दिया था।

हमसे पूछें, हम बताएँगे कैसे मिलेगी नौकरी

मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि जो फाइल मैंने तैयार की है यह कैबिनेट में आने दीजिए। मेरे अनुरोध करने पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह फाइल बाद में देखेंगे। अब तेजस्वी यादव सरकार में नहीं है फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करता हूं कि उस फाइल को पास करवाएं। अगर नौकरी देने में कोई अरचन आ रही है, या कुछ भी ऐसा हो जो समझ नहीं आ रहा है तो तेजस्वी यादव बैठा हुआ है, हमसे पूछें हम सारा कुछ बताएंगे कि राज्य के युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी।

एनडीए से जनता ऊब गई है

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भी जब हम नौकरी देने की बात करते थे तो नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएंगे। यह बात सही है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने जो काम करवाया उसमें उन्हीं का नाम हुआ है।‌ जनता यह सब जानती है, हमारा जो प्रयोजन था नौकरी देने का वह हमने पूरा किया। तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए रामगढ रवाना होते हुए एक बार फिर चरों सीट पर जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब वर्तमान सरकार से ऊब चुकी है इसलिए हम चारों विधानसभा सीटों पर जीतेंगे।

आपराधिक घटनाओं पर भी कसा तंज

तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार में घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि आज भी हमने 110 आपराधिक घटनाओं का बुलेटिन जारी किया है। देख लीजिए कि बिहार की क्या हालत है। बिहार में अपराधी पॉवर में हैं और अपराधियों की ही दिवाली है। सरकार बस बैठ कर सब कुछ देख रही है।

भाजपा का काम है विद्वेष फैलाना

तेजस्वी यादव ने भाजपा के बंटोगे तो कटोगे के नारा पर कहा कि इनके पास कोई काम है नहीं, ये लोग सिर्फ समाज में नफरत और विद्वेष फैलाना जानते हैं। ये कभी भी शिक्षा पर बात नहीं करेंगे, स्वास्थ्य पर बात नहीं करेंगे, नौकरी पर बात नहीं करेंगे। इनकी पूरी चौकड़ी अब जनता समझ चुकी है और अब उन्हें सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें-   Festival के दौरान जिला प्रशासन लोगों को कर रही है जागरूक, बाल श्रम उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटक…

https://youtube.com/22scope

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish

CM Nitish

Share with family and friends: