पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शादी करने के बाद पहली बार पत्नी राजेश्वरी उर्फ रशेल के साथ पटना पहुंचे. जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. वहीं एयरपोर्ट से तेजस्वी अपने आवास पहुंचे और आवास पर जाने के बाद तमाम लोगों का अभिवादन किया. वहीं लालू जी के आने के बारे में कहा कि वह भी आएंगे लेकिन अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
तेजस्वी ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने अपने मामा साधु यादव की उनकी शादी को लेकर आपत्ति को लेकर बात की. कहा कि “बड़े लोग है, पहले भी सम्मान था आज भी सम्मान की नजर से देखते है”. पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने पत्नी के नाम का खुलासा किया. कहा कि पिता लालू प्रसाद यादव ने “राजश्री” बहू का नाम रखा है. बता दें कि शादी के ठीक पहले कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए एलेक्सिस उर्फ राशेल गोडिन्हो ने हिंदू धर्म अपनाया है. उन्होंने अपना नया नाम राजेश्वरी यादव कबूल किया. तेजस्वी यादव ने रिसेप्शन की बात पर कहा कि दो चार दिनों में तारीख तय होगी. शादी से पहले वायरल हुई फोटो पर तेजस्वी ने कहा कि आईपीएल के दौरान मेरे साथ सेल्फी लेने वाली लड़की और मेरी पत्नी दोनों ही अलग अलग लोग हैं. कोरोना की वजह से और दोनों परिवार एक दूसरे को बेहतर समझें इसीलिए कम लोगों के बीच शादी की.
रिपोर्ट : शक्ति