BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘राजद गुंडों की पार्टी है’ तो तेजस्वी ने कहा ‘हताशा में गिर रहा भाषा का स्तर’

BJP

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान ‘राजद गुंडों की पार्टी है’ पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की मर्यादा लगातार गिरती जा रही है। पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब कोई जान रहा है कि भाजपा की भाषाई मर्यादा लगातार गिरते जा रही है। असल में वह बेचैन हैं, बौखलाहट में हैं क्योंकि उनकी सभाओं में कोई उन्हें सुनने नहीं आ रहा है बस 12-13 लोग आ रहे हैं। उन्हें इस बात का मलाल है साथ ही वे चुनाव हार रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि अखिलेश यादव ने भी कहा था कि जो 2014 में आये थे वह 2024 में नहीं आएँगे। तेजस्वी ने कहा कि वे परिवारवाद की बात करते हैं तो मोदी जी एफिटडेविट बनवा कर दे दें कि उनके किसी नेता के बाल बच्चे को पार्टी टिकट नहीं देगी और न ही ऐसे किसी भी पार्टी से गठबंधन करेगी। पहले मोदी जी अपने घर से इस काम की शुरुआत करें।

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि पहले वे चुनाव प्रचार के लिए निकले थे लेकिन अब नहीं निकल रहे हैं। हमने इतिहास में पहली बार देखा है कि कोई मुख्यमंत्री चुनाव के समय अपने घर में कैद हो। वह घर में कैद हैं या उन्हें कैद किया गया है सवाल तो उठेगा ही क्योंकि आज तक ऐसा नहीं हुआ था।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष का राजद पर बड़ा हमला, लालू यादव के लिए आरक्षण का मतलब है ‘पत्नी, बेटा और बेटी’

BJP

BJP
BJP
BJP

Share with family and friends: