पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पीएम नरेंद्र मोदी के राजधानी पटना में होने वाले रोड शो पर बड़ा हमला किया है। तेजस्वी ने पीएम मोदी द्वारा देश में हिंदुओ की आबादी वाले बयान पर भी प्रहार किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग मुद्दे की बात करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड या एयर शो करें हमलोग सब शो करने को तैयार हैं। जब हम सरकार में 17 महीने थे तो हमने पांच लाख नौकरियां दी, तीन लाख नौकरियां का स्थाई किया। कई नौकरियां को लेकर विभागों में हमने चिन्हित की थी। नरेंद्र मोदी का एक ही काम है कि बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को कैसे खत्म किया जाए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि अगर हिंदू की संख्या घट रही है तो वह जांच करें। लेकिन जब गणना हुआ ही नहीं तो यह रिपोर्ट कहां से आया। वह मुद्दे की बात नहीं करते हैं हम लोग मुद्दे की बात करते हैं। पढ़ाई, लिखाई और दवाई उसके बारे में प्रधानमंत्री को चर्चा करना चाहिए। उन्होंने 2014 में 15-15 लाख खाते में देने की बात कही थी, सबको पक्का मकान देने की बात कही थी उसका क्या हुआ। बिहार में जितने भी चीनी मिल है बंद पड़े हैं उनको खुलवाने की बात कही थी उसका क्या हुआ। 10 साल हो गए आज तक उन मिल को नहीं खुलवाया गया उसका कोई जिक्र नहीं होता है।
यह भी पढ़े : PM को तेजस्वी की नसीहत, कहा- मोदी धर्मशास्त्र सिखाते हैं, थोड़ा कीजिए काम की बात
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट