पटना : जम्मू कश्मीर में सेना के जवान रामबाबू का पार्थिव शरीर आज पटना पहुंच। पटना एयरपोर्ट पर गमगीन आंखों से सेना के जवानों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी एयरपोर्ट पर सेना के जवान रामबाबू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखेंगे और कहेंगे कि सेना का कोई भी जवान हो उसे शाहिद का दर्जा मिले।
तेजस्वी का अमेरिका पर तीखा हमला, कहा- तीसरा कौन होता है दखल देने वाला
तेजस्वी यादव ने सेना पर भरोसा जताया लेकिन अमेरिका के द्वारा सीजफायर करने पर कहा कि तीसरा कौन होता है पंचायती करने वाला हमें कबूल नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए ट्वीट की रामबाबू बीएसएफ के जवान हैं लेकिन यह आर्मी के जवान हैं। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ट्वीट में भी कई त्रुटियां देखने को मिली है। देश की सेना हर नागरिक का सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहता है। मुख्यमंत्री का जो ट्वीट आया था उसके जरिए हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द आर्थिक मदद 50 लाख रुपए ऐलान करेंगे।
यह भी देखें :
कोई भी जवान हो उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए – तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखने वाले हैं। जो भी सेना के जवान या बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के जवान हो उन्हें शहीद का दर्जा मिले। बॉर्डर पर ड्यूटी करते हुए कोई भी जवान शहीद होते हैं उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद जड़ से खत्म हो, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिले। इसके लिए हमलोग भारत सरकार से बात करेंगे। पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए। सेना को भरपूर साथ मिले तो दुनिया से पाकिस्तान का नक्शा मिटा देंगे।
यह भी पढ़े : ऑपरेशन सिंदूर में शहीद BSF जवान के पैतृक गांव जाएंगे CM नीतीश
रंजीत कुमार कि रिपोर्ट
Highlights