पटना : सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में 12वें दस्तावेज के रूप में मान्यता देने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वागतयोग्य कदम है। तेजस्वी ने कहा कि यह हमारे और हमारे वोटरों की नैतिक जीत है। हमलोग शुरू से चाहते थे कि आधार को भी वोटर पुनरीक्षण में एक डॉक्यूमेंट माना जाए।

उपराष्ट्रपति चुनाव तो अभी समाप्त हुआ है देखिए आगे क्या होता है – तेजस्वी यादव
आज उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो चुनाव समाप्त हुआ है देखिए आगे क्या होता है। वहीं उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को लेकर कई सवाल भाजपा से किया। वहीं ‘माई बहन योजना’ को लेकर राजद के कार्यकर्ता फॉर्म भरवा रहे हैं और जब हमारी सरकार आएगी तो हम लोग लागू करेंगे। हाल के दिनों में देखा गया है कि हमारे कार्यकर्ताओं को फॉर्म भरने से रोका जा रहा है और उन्हें अरेस्ट भी किया जा रहा है तो यह सब बकवास की बात है। अगर हम कोई गलत काम कर रहे हैं तो कार्रवाई करें। बेवजह परेशान ना करें, नहीं तो हम इस चीज को लेकर कोर्ट भी जाएंगे।
यह भी पढ़े : गयाजी में लालू ने 7 कुलों का किया पिंडदान, राबड़ी-तेजस्वी, बहू-पोती के साथ डेढ़ घंटे की पूजा
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights

