तेजस्वी ने पहली बार खुल कर तेज प्रताप के संबंध में की बात, कहा वे…

पटना: कहते हैं कि दो भाइयों के बीच दूरी कितनी भी बढ़ जाये लेकिन प्यार कम नहीं होता। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है पार्टी और परिवार से निकाल दिए जाने के बाद भी राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच। पार्टी और परिवार से निकाल दिए जाने के बाद भी अब तक तेज प्रताप यादव ने खुल कर अपने छोटे भाई तेजस्वी के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला तो अब तेजस्वी के विचार भी सामने आ ही गए।

पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजस्वी ने खुल कर अपने बड़े भाई तेज प्रताप के बारे में खुल कर बात की। इस दौरान तेजस्वी ने अपने बड़े भाई की खूबियाँ गिनाई। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव हमेशा ही परिवार को लेकर सबसे अधिक प्रोटेक्टिव रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह आदमी भी बहुत टैलेंटेड हैं, विधायक भी हैं, बांसुरी भी बजा लेते हैं, रील भी बना लेते हैं और पायलट भी हैं। लोग उनके रील को देखते भी हैं और पसंद भी करते हैं। तेजस्वी के शब्दों से इस बात का अहसास जरुर होता है कि भले तेज प्रताप पार्टी और परिवार से दूर हैं लेकिन दोनों भाइयों के बीच अब भी प्यार है।

यह भी पढ़ें – लालू की टीम में राबड़ी, जगदानंद सिंह को मिली बड़ी जिम्मेवारी, तेजस्वी यादव…

बता दें कि तेज प्रताप यादव का अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ फोटो वायरल होने और प्रेम संबंध होने की बात सामने आने के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद से तेज प्रताप कुछ दिनों तक तो गायब रहे लेकिन एक बार फिर वे राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हैं और अभी हाल फ़िलहाल में ही महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  बिहार में महा जंगलराज है या राक्षस राज? गयाजी की घटना पर तेजस्वी यादव ने…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img