पटनाः बिहार में हो रहे MLC चुनाव पर समीर सिंह का ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि MLC चुनाव के लिए पार्टी कमान बचे हुए सीटों पर उम्मीदवार उतारने के लिए नेताओं से विचार विमर्श कर रही है. अगले दो से 3 दिनों में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे. समीर सिंह ने कहा कि MLC चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस को ठेंगा दिखाया है. तेजस्वी यादव को कांग्रेस से खटास करने का मतलब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का सीएम बनने का सपना सपना ही रह जायेगा.
RJD ने दिया धोखा- समीर सिंह
MLC समीर सिंह ने RJD पर गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को कांग्रेस की अहमियत का पता चल जायेगा. वर्तमान में बिहार में आरजेडी का जनाधार कांग्रेस से ज्यादा है, लेकिन कल अगर हम बढ़ जाएंगे तब क्या होगा. वर्तमान समय में RJD बिहार में बड़े भाई की भूमिका में है, इसलिए सीएम पद हमने देना स्वीकार किया.
उन्होंने RJD पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस छोटा भाई हौ तो RJD को छोटे भाई को प्यार और स्नेह करना RJD का फर्ज बनता है. समीर सिंह ने कहा कि मैं चुनौती के साथ इस बात को कहता हूं कि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनने से वंचित रह जाएंगे.
रिपोर्ट- शक्ति
तेजस्वी पर बरसे ललन सिंह, एमएलसी चुनाव में राजद की जीत को बताया हास्यास्पद
पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू और सीएम चन्नी को मिली करारी शिकस्त