पटना : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही बिहार सहित पूरे देश में बैठकों का दौर जारी है। पूरा देश एक साथ पाकिस्तान और उसके घर में पल रहे आकाओं को जवाब देने के लिए एक साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। कल दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गई थी। सभी पार्टियों के प्रमुख नेता इसमें भाग लिए थे। साथ ही सभी ने एक सुर में कहा कि हम सभी लोग सरकार के साथ खड़े हैं।
Highlights
पहलगाम घटना को लेकर बिहार में भी गजब है हलचल, तेजस्वी ने बुलाई MP व MLA की बैठक
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रदेश कार्यालय में अभी थोड़ी देर पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहुंचे हुए हैं। राजद ने अपने सांसदों और एमएलए की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीरचंद पटेल पथ स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे गए हैं। बता दें कि जिस तरह से वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, उसको देखते हुए राजद विधायक और सांसदों की अहम बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़े : पहलगाम आतंकी हमला : मारे गए लोगों को आज INDIA गठबंधन के नेता देंगे श्रद्धांजलि
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट