Friday, September 5, 2025

Related Posts

तेजस्वी बताएँगे क्या होता है ‘Law and Order’, कहा ‘सत्ता समर्थित अपराधी हैं बेलगाम’

Law and Order

पटना: बीते शाम पटना से सटे मोकामा में ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो पिछले 8 महीने से अपराध का बुलेटिन जारी कर रहे हैं। हम तो एक बार में 100-100 घटनाओं का बुलेटिन जारी करते हैं। मुख्यमंत्री बिल्कुल होश में नहीं हैं। अपराधी खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं इससे आप समझ सकते हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की क्या स्थिति है।

घटनाओं की पृष्ठभूमि देखेंगे तो समझ आ जायेगा कि अपराधिक घटनाओं में कौन कौन हैं और सरकार के कौन कौन लोगों का संरक्षण प्राप्त है। अभी तो सरकार को सामने आ कर जवाब देना चाहिए। दर्जनों राउंड गोलियां चलीं और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री ने खुद ही अपनी कलम से दो अपराधियों को जेल से बाहर निकलवाया है। बिहार में अगर आप देखेंगे तो नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने थे तो किसके सपोर्ट से बने थे आप देख लीजिये।

तेजस्वी ने कहा कि मैं बार बार कह रहा हूं कि बिहार में अपराधी बिल्कुल बेलगाम हो चुके हैं। इस दौरान तेजस्वी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री रेनू देवी पर भी हमला किया और कहा कि वे उप मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और अभी भी मंत्री हैं। उनके भाई लोगों को हथियार के बल पर उठा कर ले जा रहे हैं और जमीन जबरन लिखवा लेते हैं। यहां सत्ता में बैठे लोग पूरी तरह से अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।

तेजस्वी ने बिहार के लोगों से अपील की कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकिये।  जब हमारी सरकार बनेगी तो एक भी अपराधी बचेंगे नहीं, सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। लॉ एंड ऑर्डर कैसे दुरुस्त करते हैं, यह हम दिखायेंगे। तेजस्वी ने कहा कि राज्य में देखिये एक जिला स्तर के यहां से करोड़ों रूपये निकल रहा है। राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। बिहार में डबल इंजन की सरकार है, एक इंजन अपराध का है और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार का है।

मुख्यमंत्री बाहर निकलें और चीजों को देखें तथा घटनाओं पर अपना स्टैंड क्लियर करे। इतने राउंड गोलियां चलने के बाद अपराधी बाहर कैसे घूम रहे हैं, इंटरव्यू कैसे दे रहे हैं। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी सभी लोगों को एकजुट हो कर सरकार से सवाल करना चाहिए कि अपराध चरम पर कैसे है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    कल Bihar आयेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, समस्तीपुर और भागलपुर में…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Law and Order Law and Order Law and Order Law and Order

Law and Order

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe