वैशाली: बिहार में बाढ़ से हालात ख़राब हैं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने लगातार जन नेता भी पहुँच रहे हैं। विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने वैशाली पहुंचे और स्थानीय विधायक के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया । तेजस्वी यादव, राघोपुर के तेरसिया पहुंचे। आपको बता दें कि वहां हाल ही में एक नाव दुर्घटना हुई थी और इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी थी। इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता और पार्टी के नेता भी थे। बाढ़
प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए तेजस्वी यादव ने खुद मौके पर जाकर रिपोर्ट करना शुरू किया। तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर लाइव आ कर सीधा प्रसारण किया, इस दौरान उन्होंने बाढ़ के हालात पर बात की। उन्होंने ये भी कहा कि तेरसिया में जिन दो बच्चों की मौत हुई है पार्टी की ओर से उनके परिजनों को 25-25 हजार रूपए की राशि दी जाएगी।