पटना : बिहार कैबिनेट की बैठक में 45 एजेंडों पर मुहर लगी। जिसमें विकास मित्र तालीमी मार्क्स को अब दुगनी वेतन मिलेगी। इसके बाद बिहार में सियासत भी खूब हो रही है। ऐसे में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जो हमारे नेता तेजस्वी यादव कहते हैं वह करते हैं। जुमलाबाज की यह सरकार नहीं, यह महागठबंधन की सरकार है। 2020 में ही हमारे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों से वादा किया था कि विकास मित्र और तालीमी मार्क्स को दुगनी वेतन देंगे। उन्होंने जो कहा वह पूरा वादा किया।
वहीं हमारे नेता तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था वह पूरा किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगवलार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें विकास मित्र और ताल्मी मार्क्स टोला सेवक को दुगनी वेतन मिलेगी। शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र भी बांटे जा रहे हैं, परीक्षा लिए जा रहे हैं विज्ञापन निकाले जा रहे हैं। यह भारतीय जनता पार्टी नहीं है जो कहकर बातों से पलट जाए। यह एनडीए और बीजेपी की सरकार नहीं है जो बात कहकर पलट जाए। जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से तेजस्वी यादव प्रयासरथ ही नहीं बल्कि अमली जामा पहनाने का भी कम कर रहे हैं।
आफताब आलम की रिपोर्ट