Sunday, September 28, 2025

Related Posts

तेजस्वी का नीतीश-मोदी सरकार पर हमला, कहा- सिर्फ घोषणाएं, कोई जबाब नहीं

तेजस्वी यादव का नीतीश-मोदी सरकार पर हमला, सिर्फ घोषणाएं – सरकार के पास कोई जबाब नही

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे ही पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर कई आरोप लगाया और जबाब मांगा है। तेजस्वी ने बिहार सरकार को नकलची सरकार बताते हुए कहा कि सरकार हमारी की गई सारी घोषणाओं का नकल कर रही है और फिर उसी को जनता के सामने परोस रही है। सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है।

घोषणाओं पर पूछा सवाल, रवेन्यु जेनरेशन का क्या उपाय है

उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार की घोषणाओं का कुल वैल्यु सात लाख आठ हजार 729 करोड़ रुपए की है। सरकार जो घोषणाएं कर रही है उसके लिए पैसे की व्यवस्था कहा से करेगी। तेजस्वी ने सरकार से पूछा रेवेन्यु जेनरेशन के लिए सरकार के पास क्या योजना है। अगर रेवेन्यु जेनरेट नहीं होगा तो फिर इन घोषणाओं को घरातल पर सरकार कैसे लाएगी।

ये सरकार सिर्फ बड़े बड़े दावे और वादे करके जनता को धोखा दे रही है – तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार सिर्फ बड़े बड़े दावे और वादे करके जनता को धोखा दे रही है और किसी तरह से चुनाव जीतना चाहती है। जनता के मुद्दों से सरकार को कोई मतलब नही हैं। बीते 20 सालों से जनता को लूटने और ठगने वाले बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन जनता अब ठगाने वाली नहीं है। जनता इस सरकार को हटने के लिए मन बना चुकी है। अब इनकी सरकार जाने वाली है।

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है बीजपी – NDA सरकार

उन्होंने कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार के मुददे पर घेरते हुए कहा कि ये बीजेपी-जदयू की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डुबी है। सबसे ज्यादा डर इनके भ्रष्ट अधिकारियों में हैं जिन्होंने कन्सलटेंसी खोल रही है। उन्होंने कहा कि ये डी छाप अधिकारी ज्यादा डरे हुए हैं। हर विभाग ने इन लोगों ने पैठ बना रखी है।

ये भी पढ़े : ओवैसी के ऐलान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष, बोले– मकसद मुसलमानों के वोट को बांटना है, ताकि किसी एक खास पार्टी को फायदा मिले

विवेक रंजन की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe