Friday, September 26, 2025

Related Posts

तेजस्वी का NDA सरकार पर निशाना, कहा- आज महिलाओं को दे रही है पैसा बाद में करेगी वसूल

पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार के महिला रोजगार योजना की शुरुआत को लेकर बड़ा हमला किया है। उन्होंने सवाल पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार बताएं कि इसमें केंद्र का दिया हुआ एक भी पैसा है या नहीं है। उन्होंने इस योजना पर हमला करते हुए कहा कि एक महीना दे देंगे, दो महीना देंगे लेकिन उसके बाद उन महिलाओं से 10 हजार तक की वसूली भी राज्य सरकार करेगी।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

एक महीने का आप डाटा निकाल लीजिए कितने महिलाओं के साथ हुआ है बलात्कार – तेजस्वी यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज के भाषण में यह कहे जाने पर की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शासनकाल में महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती थी। तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए कहा कि हम पत्रकारों से पूछ रहे हैं कि एक महीने का आप डाटा निकाल लीजिए कितने महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ है। कम से कम 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ। कितनी हत्याएं हुई यह लोग क्या बोलेंगे। क्या हम 17 महीने सरकार में थे उसे समय महिलाएं सड़क पर नहीं निकलती थी। इनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसीलिए इस तरह का आरोप लगा रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा- रोहिणी हमारी बहन है, हमें आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है

तेजस्वी ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य पर हो रहे विवाद पर कहा कि बिल्कुल हमारी बहन हैं। हमें आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने किडनी दिया। शिक्षा से ज्यादा उनकी कोई ज्यादा इच्छा नहीं है। पार्टी ने अपनी स्वेच्छा से टिकट दिया उन्होंने मांगी नहीं थी। मेरी बहन रोहिणी आचार्य हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ी रहती हैं। आजकल लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के लिए बैठे हुए हैं। लोगों का बस यहीं काम रह गया है।

हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम बिहार में सरकार देंगे भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे – तेजस्वी

उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम बिहार में सरकार देंगे, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आपने सुना है कि 2005 से पहले किसी पत्रकार को किसी मंत्री के द्वारा मारा गया हो और वह मामला दर्ज कराने जाए तो उसका मामला भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया नेता विरोधी दल को जाकर के मामला दर्ज करवाना पड़ा। यही तो सुशासन है, क्या यह जंगलराज है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि उनका देश से मतलब नहीं है। क्योंकि चुनाव है अब तो आएंगे ही, देश उनके लिए कोई मतलब नहीं रखता।

यह भी पढ़े : बिहार की राजनीति में भूचाल : लालू परिवार में छिड़ी कुर्सी की जंग, तेजस्वी-तेज-रोहिणी आमने-सामने

रंजीत कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe