TEJASHWI ने पूछा सवाल, ‘कीचड़ में खिले कमल से क्या मोबाइल चार्ज होगा?’

पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि हर युग का अंत होता है मोदी युग का ही हो गया। वहीं अमित शाह के एक बयान कि अगर गलती से इंडिया गठबंधन की सरकार बन गई तो उनका नेता कौन होगा या फिर एक एक वर्ष पर प्रधानमंत्री बदलेंगे पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

इसके साथ ही तेजस्वी ने तंज कसा और कहा कि नेता तो वे लोग हैं हम तो जनता के सेवक हैं। हम जनता का सेवा करते हैं और वे लोग नेतागिरी। वे लोग ऐसा वैसा नेता भी नहीं हैं वे लोग तानाशाह नेता हैं। हम आम नागरिक हैं और जनता का सेवक हैं। चुनाव हम नहीं लड़ रहे चुनाव जनता लड़ रही है और ये जनता इस बार हवा में उड़ने वालों को नीचे धूल में गिराएगी।

वहीं अमित शाह के लालटेन युग खत्म होने के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हको जो समझना होगा समझें बोलने दीजिये। इसके साथ ही तेजस्वी ने सवाल किया कि मुझे बस इतना बता दें कि कीचड़ में खिला हुआ कमल से क्या मोबाइल चार्ज होगा?

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- परिवार की राजनीति करने वाले जमात की राजनीति नहीं कर सकते- विजय सिन्हा

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

TEJASHWI TEJASHWI TEJASHWI

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img