परिवार की राजनीति करने वाले जमात की राजनीति नहीं कर सकते- विजय सिन्हा

राजनीति

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव और राजद पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जो परिवार की राजनीति करते हैं वह अपनी जाति की बात ही नहीं करते वह जमात की राजनीति कैसे कर सकते हैं। उन्होंने पप्पू यादव को लेकर इशारों में कह दिया कि जब अपनी जाति का आदमी चुनाव लड़ने के लिए जाता है तो उन्होंने अपनी पूरी शक्ति उस व्यक्ति को हराने के लिए लगा दिया।

वे पूरी तरह से जातीय जहर के लहर के कहर से प्रभावित हैं, वे कभी मुक्त नहीं हो सकते। वे किसी नए नौजवान को उभरने से रोकते हैं। इनके पिता जी लोकनायक जयप्रकाश जी के सामने शपथ लिए थे कि जातीय बात नहीं करने, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए। जब पिता नहीं कर सके तो फिर पुत्र कहां से कर लेंगे।

नीतीश कुमार को हाईजैक करने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि वे चाचा में सट कर किस तरह से बिहार की जनता को लूट रहे थे वह बात उनके चाचा ने सदन में बता दिया है कि हमने सुधरने का मौका दिया लेकिन वे लूटने में लग गए। नेचर और सिग्नेचर किसी का बदलता नहीं है।हम बख्सेंगे नहीं, आने वाले दिन में देखिये होता है क्या?

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- BSF की ट्रेनिंग कर वापस लौटी पूनम, गांव के लोगों ने…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

राजनीति राजनीति

Share with family and friends: