पटना: Tejashwi’s Emotional Appeal To PM Modi– लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान लगातार सियासदानों के नए –नए सियासी दांव सामने आ रहे हैं। बिहार में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान पूरे आवेग में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। अचानक शारीरिक अस्वस्थता का केस भी उनके साथ सामने आया। अब 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से ऐन पहले सोमवार को Tejashwi यादव ने भावनात्मक कार्ड चला है। Tejashwi ने PM Modi से Emotional Appeal की है। कहा है – चुनाव तो आते–जाते रहेंगे लेकिन नफरत की बात न करें, इससे समाज पर गलत असर पड़ता है।
Tejashwi यादव ने PM Modi से Emotional Appeal करते हुए कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी प्रमुख समस्याएं हैं। बिहार इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां के युवा रोजगार के तरस हैं। इस जमीनी और घर-घर की समस्या को जितनी मजबूती राजद इस चुनाव में उठा रहा है और उन मुद्दों पर राजद को जितना विपुल समर्थन मिल रहा है, उससे ध्यान भटकाने का बड़े-बुजुर्ग श्रेणी के राजनेता कर रहे हैं। इसी क्रम में Tejashwi ने PM Modi को संबोधित करते हुए कहा कि वह 74 वर्ष के हो चुके हैं और काफी सीनियर हैं और बिहार के दौरे पर उनके संबोधन में यहां की ज्वलंत समस्याएं नहीं उठाई जा रही बल्कि विभाजनकारी, नफरती व आपस में बैर वाले भाव को बढ़ाने वाली बातें ही मुख्य रूप से की जा रही हैं। यह नहीं होना चाहिए।
इसी क्रम में Tejashwi यादव ने आगे Emotional Appeal करते हुए PM Modi से अनुरोध रूप में कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे। अभी लोकसभा का चुनाव है। फिर विधानसभा का चुनाव होगा। लेकिन अहम बात यह है कि चुनावी लाभ के लिए बैर या नफरत के बीज जनता रूपी लोक में ना बोया जाए। Tejashwi यादव ने PM Modi पर बैर और नफरत को बढ़ाने वाला भाषण देने से बचने को कहा क्योंकि ऐसे बैर और नफरत से जनता, समाज और सबसे ऊपर देश के हित में व्यापक नकारात्मक असर पड़ता है जिसकी भरपाई चंद दिनों में असंभव है और उसे पाटने या सही करने में दशकों लग जाते हैं। इस तथ्य से देश अवगत है, आज के सभी सीनियर नेता अवगत हैं। इसलिए देश के विकास की, जनता के समस्याओं के निदान की बात की जाए।