Sunday, September 28, 2025

Related Posts

देश की अर्थव्यवस्था में मजबूत स्तंभ है दूरसंचार

पटना : भारतीय दूरसंचार सेवा संघ (ITSA) के बिहार चैप्टर ने अपनी सेवा का 60वां स्थापना दिवस राजधानी पटना के बापू टावर के सभागार में मनाया। इस मौके पर बीएसएनएल बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि आज देशभर में 122 करोड़ से भी दूरसंचार उपभोक्ता हैं। देश का दूरसंचार घनत्व 86.16 प्रतिशत है। देश में ब्राडबैंड सेवा के उपभोक्ताओं की संख्या 94.4 करोड़ है और प्रतिमाह 20 हजार पीटाबाईट डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

भारतीय दूरसंचार क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ है – रविंद्र कुमार चौधरी

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष करीब टीम लाख करोड़ रुपए के राजस्व के साथ भारतीय दूरसंचार क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ है, जो देश के कुल घरेलू उत्पाद का छह प्रतिशत है। इस अवसर पर बीएसएनएल की बिहार सर्किल के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक विजय कुमार, संचार लेखा बिहार के नियंत्रक एआई हैदरी और बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

‘दूरसंचार विभाग भारत सरकार के विजन ‘समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास’ को आगे बढ़ाने के लिए हर समय गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है’

चौधरी ने कहा कि दूरसंचार विभाग भारत सरकार के विजन ‘समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास’ को आगे बढ़ाने के लिए हर समय, सुरक्षित, विश्वनीय, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख महाप्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि दूरसंचार क्षेत का लक्ष्य भविष्य की तकनीकों जैसे उन्नत कृतिम बुद्धिमत्ता (AAI), न्यूरोटेक्नोलाजी, जैव प्रौद्योगिकी, जलवायु हस्तक्षेप प्रौद्योगिकियां और क्वांटम कम्प्युटरिंग के लाभ को लोगों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम को प्रधान महाप्रबंधक अरविंद प्रसाद ने बीएसएनएल द्वरा भारतीय दूरसंचार सेवा की अबतक की यात्रा और संचार क्षेत्र में योगदान को रखांकित किया।

यह भी पढ़े : ‘हर थाली में बिहारी तरकारी’ के मूल मंत्र के साथ सहकारिता विभाग द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन…

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe