रांची: रांची के एयरपोर्ट रोड पर अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में रिटायर्ड दारोगा और हाईकोर्ट के अधिवक्ता को निशाना बनाते हुए उनके खातों से कुल 3.67 लाख रुपए निकाल लिए। इन वारदातों में अपराधियों ने अपहरण, मारपीट और ठगी जैसी संगठित रणनीतियों का इस्तेमाल किया।
रिटायर्ड दारोगा के खाते से 1.75 लाख निकाले
सेवानिवृत्त दारोगा लहरू महतो (64) 16 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय से लौट रहे थे। शाम 5 बजे एयरपोर्ट ग्राउंड के पास पांच युवकों ने उनका अपहरण कर लिया। उन्हें जबरन बाइक पर पोखर टोली के झाड़ियों में ले जाया गया, जहां उनकी पिटाई की गई और अचेत होने पर शराब पिलाई गई। इसके बाद उनका डेबिट कार्ड और पासवर्ड लेकर 1.75 लाख रुपए निकाल लिए गए।
अपराधियों ने उन्हें पलामू तक ले जाकर एक होटल में रखा और लगातार मानसिक व शारीरिक दबाव बनाया। 18 दिसंबर को लहरू महतो को वापस रांची लाया गया। बैंक जाकर उन्हें खाते से पैसे निकाले जाने की जानकारी हुई।
वकील के खाते से 1.92 लाख की ठगी
20 दिसंबर की रात को झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सतेंद्र पंडित को एक जमीन दिखाने के बहाने एयरपोर्ट रोड पर ले जाया गया। रास्ते में चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर उनका पर्स, मोबाइल और डेबिट कार्ड छीन लिया।
मोबाइल पासवर्ड लेकर अपराधियों ने पहले 22 हजार और फिर 1.70 लाख रुपए यूपीआई से ट्रांसफर करवा लिए। अधिवक्ता को रात 10.20 बजे छोड़ा गया।
पुलिस जांच और गिरोह का अनुमान
दोनों मामलों की प्राथमिकी एयरपोर्ट थाना में दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रांची पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अपराधियों का गिरोह बाहर का हो सकता है। दारोगा लहरू महतो के मामले की जांच विश्वनाथ किस्कू कर रहे हैं, जबकि अधिवक्ता सतेंद्र पंडित के मामले की जिम्मेदारी थानेदार कश्यप गौतम को सौंपी गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन में जुटी हुई है।