बेगूसराय : बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला जहां चोरों ने एक साथ दो दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं दुकान में चोरी होने के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि चोरी की करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जहां चोरों ने एक साथ दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो रहा है। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघल वार्ड-1 एक की है।
इस घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया है कि सोमवार की बीती रात दुकान बंद कर घर चले गए जब सुबह दुकान खोलने के लिए आए तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। जब अंदर प्रवेश किया तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि दुकान में सारा सामान चोरों ने चुरा कर मौके से फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि बगल के एक दुकान का भी दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल इस चोरी की घटना से दुकानदारों में हर काम बचा हुआ है।
यह भी देखें :
वहीं दुकानदारों का कहना है कि पुलिस रात में सही तरीके से गस्ती नहीं करती है। जिसके कारण से चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी है। मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को कुचला, मौत
अजय सिंह की रिपोर्ट
















