गढ़वाः गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में जंगली हाथियों ने आतंक मचा दिया है। यह घटना चुटिया पंचायत के भौंवरी गांव की है जहां हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई है वहीं एक लड़की घायल हो गई है।
रात 12 बजे गांव में अचानक घुसा हाथी
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रात के 12 बजे जंगली हाथी गांव में आ घुसा उसके बाद एक महिला ममता देवी को उठाकर पटक दिया और अपने पैरों से कुचलकर महिला को मार दिया। उसके बाद एक लड़की को भी उठाकर पटक दिया जिसके कारण युवती गंभीर रुप से घायल हो गई।

जिसके बाद ग्रामीणों ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हाथी के हमले की घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया।
वन विभाग ने मृतक के परिजनों को दिया मुआवजे का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाते हुए वन विभाग के प्रभारी वनपाल राजु पांडे ने बतलाया कि यह घटना हाथी के पटक कर मारने एवं पैर से दबाकर मरने से मौत हुई है। जिसकी विभागीय प्रक्रिया करते हुए मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के साथ इनके लाभ दिया जाएगा। मौके पर मुखिया पति शंभू गुप्ता एवं गांव के ग्रामीण मौके उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में बदल गया है मौसम का मिजाज, बढ़ गई है ठंड
इस घटना के संबंध में बताते चलें कि हाथी के उत्पात से भौंवरी गांव के ग्रामीण काफी परेशान है। आए दिन किसी ग्रामीण का घर गिरा दे रहे हैं तो किसी दिन घर में रखा अनाज को खा जा रहे हैं।
रात्रि में एक महिला को पटक कर मार देने से गांव के ग्रामीण काफी आकोर्षित दिख रहे हैं। आए दिन इस तरह की घटना के बाद वन विभाग से कार्रवाई की मांग की जा रही है।















