पटना: मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। पहलगाम हमले के विरोध में पटना सिटी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इस दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध जम कर नारे भी लगाये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पर्यटक पर हमले के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई और गृह मंत्री नैतिक तौर पर इस्तीफा दें। Pahalgam Pahalgam Pahalgam Pahalgam
विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार की विफल सुरक्षा नीति के कारण ऐसी घटनाएँ बार बार हो रही हैं। राजद नेता ने कहा कि यह सिर्फ एक हमला नहीं है, बल्कि हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा पर सीधा हमला है। जब 2019 में लोकसभा चुनाव के समय पुलवामा में हमला हुआ था, तब 40 जवान शहीद हुए थे, और अब फिर चुनाव के दौरान 26 लोग मारे जा चुके हैं। क्या यह सिर्फ संयोग है या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है?
यह भी पढ़ें – Pahalgam Attack : कई मोर्चों पर घिरते मोदी
वही कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता राजकुमार राजन ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब देश के नागरिक और पर्यटक सुरक्षित नहीं हैं, तब गृहमंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। प्रदर्शन के दौरान विपक्षी दलों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध और तेज़ होगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Pahalgam आतंकी हमला: जम्मू कश्मीर से लौटने के बाद गांव आने वाले थे मनीष, नाना ने कहा…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट