रांची: ठाकुरगांव थाना प्रभारी कृष्णा कुमार को बाप-बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
आरोप है घटना 10 सितंबर की है, जब थाना प्रभारी ने बानापीरी गांव के निवासी किशोर बैठा (45) और उनके बेटे शीतल बैठा (17) को बुलाकर उनके साथ मारपीट की।
इसके परिणामस्वरूप, बनापीरी गांव के ग्रामीण लोगों ने 11 सितंबर को सुबह थाना को घेरा और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की।
मामले पर मिल रहीं जानकारी के अनुसार बनापीरी गांव की रहने वाली सविता देवी थाना में आई और अपने देवर किशोर बैठा और भतीजा शीतल बैठा के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन कर दिया।
इस आवेदन के बाद, रात के लगभग 11 बजे, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने किशोर बैठा और शीतल बैठा को थाना में बुलाया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें डंडों से पिटाई की।