मुंगेरः सदर अनुमंडल एसडीओ खुशबू गुप्ता का नाम कालाबाजारियों के लिए भय का पर्याय बन गया है. दरअसल नव पदस्थापित (आईएस) एसडीओ खुशबू गुप्ता आज कल लगातार कालाबाजारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.
ताजा मामले में एसडीओ खुशबू गुप्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीएवी स्कूल के समीप एक घर से कालाबाजारी कर रखा सरकारी चावल का 294 बोरा जब्त किया. बताया जा रहा है कि यह चावल राकेश कुमार ने कुंदन कुमार के घर में रखा था. राकेश कुमार ने पूछताछ में दो अन्य व्यक्तियों का नाम भी उगला है. एसडीओ खुशबू गुप्ता ने एमओ को गिरफ्तार आरोपियों सहित सभी नामजद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया है.
रिपोर्ट-अख्तर खान