Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

‘BJP-JDU सरकार ने किया बिहार की आस्था पर आघात, छठ यात्रियों के साथ निर्मम कुठाराघात’

पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के महासचिव अविनाश पांडे ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा छठ व्रतियों के लिए किए गए ट्रेनों के इंतजाम को नाकाफी बताया। उन्होंने कहा कि देश में कुल 13,452 यात्री ट्रेनें ही हैं, तो फिर बिहार के लिए 12,000 ट्रेनों की झूठी खबर क्यों फैलाई गई? आज अमित शाह बिहार ठाठ-बाट से उड़नखटोले में आ रहे हैं और हमारे बिहारी भाई टॉयलेट में यातनाएँ पा रहे हैं।BJP-JDU सरकार ने छठ महापर्व के पवित्र अवसर पर समूचे बिहार की धार्मिक...

मधेपुरा में NDA का शक्ति प्रदर्शन, जीतन राम मांझी बोले – मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ताकत

मधेपुरा में NDA का शक्ति प्रदर्शन, जीतन राम मांझी बोले – मोदी के नेतृत्व में भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ताकत मधेपुरा : सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड स्थित रामनगर में शनिवार को NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी रमेश ऋषिदेव के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, तथा राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने संबोधित किया।भारत जल्द ही बनेगा तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति सभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन...

Deoghar: सारठ में घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

Deoghar: सारठ विधानसभा क्षेत्र के चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के दौरान एक दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां बड़े भाई ने छोटे भाई पर जानलेवा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में घायल युवक की पहचान दीपक कुमार दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बड़े भाई शेखर कुमार दास ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते अपने छोटे भाई दीपक पर बेवजह चाकू से कई वार किए।Deoghar: मां और बहन ने बचाई जान घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गई। घायल...

जमशेदपुर में चौथे स्तंभ पर बन रही एलबम देशभर में गूंजेगी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

कोरोना काल में जान गवां चुके पत्रकारों को किया गया है याद

जमशेदपुर : चौथे स्तंभ की भूमिका पर शहर के युवा कलाकारों द्वारा एलबम का निर्माण किया जा रहा है। इसका नाम ‘लोकतंत्र के पहरेदार’ रखा गया है। रविवार को इसका पोस्टर जारी किया गया। झारखंड-बिहार के मशहूर गायक अजीत अमन ने बताया कि कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में इस एलबम का निर्माण किया जा रहा है। एलबम में कुल दो गीत होंगे। एक गीत की लांचिंग पांच मई और दूसरे की बाद में की जाएगी। फिलहाल एलबम की शूटिंग व एडिटिंग चल रही है। इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गया है, जबकि अभिनय मनोज पांडे ने किया है। वहीं निर्देशन सूर्या सिंह ने की है। वहीं इस गीत को अमित तिवारी ने लिखा है। गीतकार अमित तिवारी अब तक अलग अलग समाजिक विषयो पर कई गीत लिख चुके है। इस एलबम को तैयार करने में जमशेदपुर ( घाटशिला) के बेंगलुरु में कार्यरत इंजीनियर सह नेहीश साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव व तिरियो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की अहम भूमिका है। इंजिनियर अवनीश श्रीवास्तव अपने काम से समय निकालकर समाजिक काम के लिए अवश्य समय निकालते है। इससे पहले भी उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित मां एलबम का निर्माण किया था। उन्होंने बताया कि आगे भी राज्य के कलाकारों को सहयोग करते रहेंगे।

Jamshedpur Vegetables Price : टमाटर गरम,हरी सब्जियों ने दी राहत


इस एलबम में देश के कई बड़े पत्रकारों की भूमिका दिखेगी। साथ ही कलम की ताकत क्या होती है, उसे भी दर्शाया गया है। गायक अजीत अमन ने बताया कि पत्रकार अपनी स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करता है।उन्होंने बताया कि पत्रकार अपने जीवन के सभी सुख दुख और निजी हित को छोड़कर देश और समाज के लिए काम करता है। वो सबके लिए काम करते है।

सावन पर रिलीज होने वाली गीत भी चल रही शूटिंग
अजीत अमन ने बताया कि सावन के मौके पर भी एलबम तैयार हो रही है। शहर में इसकी शूटिंग चल रही है। जल्द ही इसे भी जारी किया जाएगा। अजीत अमन अभी तक आठ से अधिक गीत गा चुके हैं। रतन टाटा व जनरल बिपिन रावत पर भी इन्होंने गीत गाया था, जिसे देशभर में खूब पसंद किया गया। अजीत अमन ने बताया कि वे विषय आधारित गीत गाकर समाज में बदलाव लाने का कार्य में जुटे हैं।

Related Posts

Jamshedpur: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, जानिए किस गिरोह से...

Jamshedpur: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी कुख्यात सौरभ...

Jamshedpur: कुख्यात अपराधी रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा जयपुर से गिरफ्तार,...

Jamshedpur: शहर में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।...

जमशेदपुर की ट्रेजरी अफसर पुष्पलता के खिलाफ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर...

झारखंड में राज्य कर सहायक आयुक्त पुष्पलता द्वारा विभागीय आदेशों की अवहेलना पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कार्रवाई का आदेश दिया।जमशेदपुर: जमशेदपुर में...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel