पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां रविवार की रात आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट और बबमबाजी की घटना से पूरा इलाका दहल गया। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके की है। मारपीट की घटना के बाद एक गुट ने दूसरे पर बम चला दिया। दो बम ब्लास्ट हुआ। बम फटने से एक छोटी बच्ची घायल हो गई। हालांकि वह खतरे से बाहर है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित करने में लग गई है। हाल के महीनों में यह पहला मौका है जब अपराधियों ने वर्चस्व कायम करने के लिए बम का इस्तेमाल किया हो। बता दें कि मौके पर एएसपी सुश्री दीक्षा सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े : मुकदमा दर्ज करने वाला ही निकला अपराधी
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट