दरभंगा: नवोदय विद्यालय दरभंगा में आठवीं के एक छात्र का हॉस्टल के कमरे में पंखा से लटका शव मिलने के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक छात्र की पहचान जितिन गौतम के रुप मे की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया और जम कर हंगामा किया। वहीं सूचना मिलते ही केवटी और रैयाम थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा कर शांत किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजकर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – बंद का आह्वान जनता की आवाज, राजद नेता ने कहा ‘चुनाव आयोग के पास भी नहीं है इस सवाल का जवाब…’
मृतक छात्र केवटी पंचायत के मुखिया रूबी देवी का पुत्र है। वही मुखिया पति संतोष कुमार ने कहा कि उनका बेटा नवोदय विद्यालय में आठवीं की पढ़ाई कर रहा था। आज दस बजे प्रिंसिपल ने फोन करके विद्यालय आने की बात कही। विद्यालय पहुँचने पर शिक्षकों ने बेटे का पंखा से लटका हुआ शव दिखाया। बेटे का लटका हुआ शव देखने के बाद जब हमने शिक्षकों से घटना के संबंध जानकारी लेने की कोशिश की तो स्कूल की तरफ से संतुष्ट करने लायक किसी ने जबाब नही दिया। वही मृतक छात्र के पिता संतोष कुमार ने रैगिंग तथा स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाया उसकी जांच की जाएगी है। अगर यह रैगिंग का मामला पाया गया तो दोषी लोगों पर कार्यवाई की जाएगी। आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डोएमसीएच भेज दिया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- हथियार सप्लायर ढेर, दो आरोपी गिरफ्तार, यक्ष प्रश्न बरकरार! हत्या की वजह क्या? DGP ने कहा….
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट