बोकारो : पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के एनएच पर बने अमृत पार्क के समीप शनिवार की अहले सुबह एक कार खाई में जा गिरी. बता दें कि जिस जगह पर गाड़ी खाई में गिरी हुई है वहां एक नाला हैं. घटना के बाद कार को लावारिस हालत में छोड़ गाड़ी के मालिक और चालक फरार हो गए है. मौके पर अबतक पुलिस भी नहीं पहुंची है. गाड़ी का नम्बर जेएच 02/4506 हैं. गाड़ी कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी इसका पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना वाली कार को देखने के लिए लोगो की भींड उमड़ पड़ी है लेकिन किसी को घटना की जानकारी नहीं है.
रिपोर्ट : चुमन
कोरोना का कहर : नीतीश सरकार ने सभी स्कूल कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से किया बंद