समस्तीपुर: समस्तीपुर के लोहिया आश्रम में जनता दल यूनाइटेड की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि आज से 20 वर्ष पहले बिहार में दो से चार घंटे बिजली भी नहीं मिलती थी। पूरा बिहार बिजली के अभाव में अंधकार में डूबा रहता था। जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया है। आज पूरे बिहार में 20 से 22 घंटा बिजली रहती है और रात में बिहार के गांव में जब बिजली के बल्ब जलते हैं तो पूरा इलाका शहर जैसा दिखता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है जिसका सीधा लाभ सबसे पहले और सबसे ज्यादा उन लोगों को मिलने वाला है जिनकी बिजली खपत प्रति महीना 125 यूनिट से कम है। जिनका बिजली खपत 125 युनिट से ज्यादा है उनको भी फायदा मिलेगा। 125 यूनिट से ज्यादा जो यूनिट उठेगा केवल उसी का पैसा लगेगा। इस तरह बिहार के सभी लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगा। मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए जिला जनता दल यूनाइटेड परिवार उनका आभार प्रकट करता है।
इस दौरान समस्तीपुर विधानसभा प्रभारी हरिहर सहनी, जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, दयानंद ठाकुर, मनीष कुमार, अशरफी सहनी, प्रमोद मिलिंद, रजा अहमद, रत्न चौधरी, तोहिद अंसारी, शुभकांत ठाकुर आदि मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मालदा टाऊन से लखनऊ अमृत भारत ट्रेन का मुंगेर में भव्य स्वागत, एडीआरएम ने दिखाई हरी झंडी…
समस्तीपुर से आलोक कुमार की रिपोर्ट