State-of-the-art International Convention Center inaugurated
Gaya- State-of-the-art International Convention Center inaugurated-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने बोधगया (Bodhgaya) में करीबन डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनी अत्याधुनिक इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया.
इस में 2,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है. इसका उपयोग विभिन्न देशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों का साथ बैठक के लिया किया जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कन्वेंशन सेंटर में एक विशाल डायनिंग हॉल भी उपलब्ध है.
रिपोर्ट- राम मूर्ति पाठक
Highlights