धनबादः झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की दो सदस्य टीम रूची कुजूर और डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन के नेतृत्व में गुरुवार को धनबाद के BSS बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में गंदगी एवं शौचालय की नाभिकीय स्थिति को देखकर प्राचार्य को फटकार लगाई गई।
बच्चों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का दिया आदेश
इसके साथ ही बच्चों को शुद्ध पेयजल विद्यालय प्रबंधन की तरफ से मुहैया नहीं कराई जा रही थी जिसको लेकर भी नाराजगी जताई गई एवं यथाशीघ्र बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़ें- लावारिस व्यक्ति की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
बरसात की वजह से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी, वहीं शिक्षकों की पढ़ाने के तरीकों से बच्चे संतुष्ट दिखे और उनका सिलेबस कंप्लीट हो चुका था। रिवीजन का कार्य चल रहा था जिसको लेकर टीम ने शिक्षकों को के साथ चर्चा किया।