चतरा/ईटखोरी : चतरा में शिक्षा विभाग की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. इटखोरी स्थित बालिका उच्च विद्यालय की चारदीवारी और भवन हर हिस्से से छतिग्रस्त हो चुके है. शिक्षा विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. जिन कमरों में कक्षाऐं चलती हैं, वहां की छत हर दिन थोड़ी थोड़ी कर गिरती रहती हैं, टूटी चारदीवारी के सामने ही छात्राओं के लिये टायलेट बना हैं.

यहां हाल में ही डेपुटेशन पर आयीं शिक्षिका कहती हैं, कि बरसात के दिनों में क्लास रूम में बैठना मुश्किल हो जाता हैं. विदयालय प्रधानाध्यापक का कहना है कि विदयालय ही हालत बहुत ही दयनीय हैं.
रिपोर्ट : रवि कुमार