ग्रामीणों ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
पलामू : ऐसा कम ही मामलों में देखा जाता है कि आम लोग अपराधियों से भिड़ जाते हैं। अक्सर लोग तमाशबीन बने खड़े रहते हैं और अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। लेकिन पलामू के छतरपुर के ग्रामीणों ने जो दम दिखाया है वह काबिले तारीफ है और उतनी ही तत्परता से छतरपुर थाना की पुलिस ने दिखाई जिसके बदौलत न सिर्फ अपराधियों को धर दबोचा गया बल्कि उनकी एक बड़ी साजिश को ग्रामीणों और पुलिस ने नाकाम कर दिया।
दरअसल बिहार के एक व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को अगवा कर कुछ अपराधी छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन धाम के पास जंगलों में ले गए थे। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं की प्लानिंग व्यवसायी की हत्या करने की थी। लेकिन इसके पहले ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी और सभी अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया।
दो कार और एक बाइक से पहुंचे सात अपराधी मिलकर व्यवसायी को मारते पीटते जंगल की ओर ले जा रहे थे। सबसे पहले आसपास के चरवाहे और मछुआरों ने उन्हें देखा जिसके बाद इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी गई। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और जब उन लोगों से पूछताछ की तो किसी के अपहरण की बात सामने आई। इसके बाद ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए पहले तो अपहरणकर्ताओं को पकड़कर बंधक बना लिया। इस बीच एक अपराधी भागने की भी कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार बिहार से संचालित एक अपहरण गिरोह ने ही औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को फिरौती के लिए अगवा कर लिया था। पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या के नियत से बिहार बॉर्डर से 25 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में अपराधी उसे लेकर गये थे। जहां सभी को पकड़ लिया गया। इस अभियान में छतरपुर थाना के इंस्पेक्टर वीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शेखर कुमार के अलावे पुलिस बल के जवानों ने सूझबूझ के साथ व्यवसाई को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया।
पलामू के एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार बिहार के और तीन पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। पलामू एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में से एक विकास वर्मा नामक अपराधी पर पहले से ही अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस औरंगाबाद पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है ।