शिवहर: बिहार की SHEOHAR लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। पहले तो भाजपा ने अपने सीटिंग सांसद का टिकट काट कर यह सीट जदयू को दी और फिर जदयू ने बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को दे दिया। अब राजद भी इस सीट पर बाहुबली रामा सिंह को टिकट दे रही है।
Highlights
WJAI का कई स्तर पर विस्तार, जोड़े गए दर्जन भर से अधिक नए सदस्य, दी गई नई जिम्मेदारी
पहले से यह कयास लगाया जा रहा था कि राजद SHEOHAR सीट से रामा सिंह को मैदान में उतारेगी और उस बात पर मोहर उस वक्त लगने लगी जब रविवार को बाहुबली नेता रामा सिंह राजद प्रमुख लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि रामा सिंह सिंबल लेने के लिए लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। हालांकि उन्हें सिंबल मिला या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
इस बार लोकसभा चुनाव में माना जा रहा है की SHEOHAR सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है और यह एक हॉट सीट साबित होने वाली है क्योंकि दोनों ही राजपूत समुदाय से हैं और दोनों का बैकग्राउंड बाहुबली रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/