बेगूसराय: सांसद चिराग पासवान ने हिजाब मामले को लेकर राजनीतिक दलों पर वोट बैंक के लिए
बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. चिराग पासवान ने कहा कि पहले तथ्य सामने आने चाहिए कि
क्या पहले से संस्थान में ड्रेस कोड लागू था या रातों-रात हिजाब पर पाबंदी लगाई गई है.
देश में पांच राज्यों में चुनाव है ऐसे में राजनीतिक दल वोट बैंक के लिए हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है.
ड्रेस कोड का पालन हर जगह होना चाहिए ड्रेस कोड हर शिक्षण संस्थान में पहले से लागू रहता है.
ड्रेस कोड से सहमत हैं तो नामांकन लेते हैं नहीं तो दूसरे जगह लेते हैं.
अगर रातों-रात फैसला लिया गया या रातों रात ही हिजाब पर पाबंदी लगाई गई यह भी गलत है.
राजनीतिक फायदे के लिए कुछ लोगों को शुट करता हिंदू-मुस्लिम को लड़ाओ और अपना
वोट बैंक साधो, यह बहुत गलत है.
बिहार के विशेष राज्य को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के भ्रष्ट अधिकारियों के जेब में पैसा चला जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज विशेष राज्य का दर्जा सुझ रहा है जब वह चुनाव लड़ रहे थे.
तब विशेष राज्य की मांग क्यों नहीं रखते है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार अगर बिहार को
विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहते हैं तो एनडीए गठबंधन में शामिल होते वक्त ही क्यों नहीं अपनी मांग रखते हैं।