रईसजादों की बढ़ी हिम्मत, पुलिस टीम पर चढ़ायी SUV कार

पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां एसयूवी सवार रईसजादों की शर्मनाक और दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है।इन रईसजादों ने पुलिस टीम पर एसयूवी कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के सहदेव मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के पास की है। दरअसल, उस वक्त पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। वहीं इस घटना के बाद से एक बार फिर से आमलोगों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले पुलिस वालों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाने शुरू हो गए हैं। डीएसपी सचिवालय-2 साकेत कुमार ने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि एसके पुरी थाना क्षेत्र के सहदेव मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के पास थाना के दारोगा मुन्ना कुमार, एएसआई और एना मुद्दीन खान और अन्य पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस घटना के बाद बीच सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटे आई। मुन्ना कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है और उनका सर फट गया है। जबकि दारोगा सईद राजी के बाएं हाथ और दाहिनी आंख के नीचे के साथ ही पीठ में चोट लगी है। एनामुद्दीन को कमर में गंभीर चोट आई है। भागने के चक्कर में लफंगों ने डायल 112 की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना मिलने के बाद एसके पुरी थाना के थानेदार के साथ ही अन्य थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम जब तक पहुंचती तब तक एसयूवी बी 01 एफबी 0086 का चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। यह कार विनय कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है। पटना पुलिस की माने तो एसयूवी पर छह से सात लोग सवार थे। इस मामले में सैयद राजी के बयान पर कार पर सवार सभी अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

यह भी देखें :

पुलिस एसयूवी गाड़ी के मालिक और कार पर सवार लोगों का डिटेल्स खंगालने में जुटी हुई है। दारोगा मुन्ना कुमार अभी भी हॉस्पिटल में है जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय पुलिसकर्मियों पर एसयूवी चढ़ाई गई उस समय कार में तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था और रइसजादे हंगामा भी कर रहे थे। इन्हें पुलिस की रोक-टोक पसंद नहीं आई और कार रोकने पर यह सभी पुलिस से ही भिड़ गए।

यह भी पढ़े : Breaking : ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कई माननीय की गाड़ी का काटा चालान

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img